November 27, 2024

खाटू वाले श्याम प्रभु का चार दिवसीय जन्मोत्सव का आगाज 10 नवंबर से

1 min read
Share this

*श्री श्याम भरोसे परिवार का भव्य आयोजन*
*मेंहदी उत्सव के साथ होगा जन्मोत्सव का आगाज*
*श्री सुंदरकांड का पाठ करेंगे गणेश मिश्रा*
राजनंदगांव। श्री श्याम भरोसे परिवार द्वारा स्थानीय श्री हनुमान श्याम मंदिर में खाटू वाले श्याम प्रभु के जन्मोत्सव पर चार दिवसीय महोत्सव 10 नवंबर से 13 नवंबर तक बड़ी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। 10 नवंबर रविवार को महोत्सव का शुभारंभ मेंहदी उत्सव के साथ होगा।
श्री श्याम भरोसे परिवार की टीना खंडेलवाल, स्वाति लोहिया, वंदना अग्रवाल एवं सुनीता बावरिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार संस्कारधानी नगरी में खाटू वाले श्याम प्रभु का जन्मोत्सव अनेक वर्षों से भक्तिभाव पूर्वक मनाया जा रहा है। आगामी 12 नवंबर को श्याम प्रभु के जन्मोत्सव पर चार दिवसीय आयोजन 10 नवंबर से 13 नवंबर तक संपन्न होंगे। श्री हनुमान श्याम मंदिर में 10 नवंबर को सुबह 11:00 बजे से श्री श्याम नाम की मेहंदी लगाई जाएगी। आयोजन समिति ने श्रद्धालु श्याम प्रेमी माता -बहनों से मेंहदी उत्सव में शामिल होकर अपने हाथो में श्याम नाम की मेहंदी रचवाने का आग्रह किया है, वहीं रात्रि 08:01 बजे से सुप्रसिद्ध हनुमंत भक्त गणेश मिश्रा एवं साथियों के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जावेगा।
श्री श्याम भरोसे परिवार आयोजन समिति ने नगर के श्रद्धालु माता -बहनों एवं बंधुओ से आग्रह किया है कि श्याम जन्मोत्सव पर आयोजित चार दिवसीय महोत्सव में सम्मिलित होकर एवं तन – मन – धन से सहयोग कर पुण्य लाभ प्राप्त करें।