November 25, 2024

भिखारिन से 200 लेकर पीया शराब, आरक्षक सुरेश पाण्डेय निलंबित

1 min read
Share this

बिलासपुर। महामाया मंदिर, रतनपुर में तैनात आरक्षक सुरेश पाण्डेय ने भिखारिन महिला के 200 रुपए लेकर उसे चिल्हर देने का झांसा देकर फरार हो गया, कुछ ही देर बाद वह सिपाही शराब के नशे में रानीगांव इलाके में सडक़ पर पड़ा हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सिपाही को तत्काल निलंबित करने का आदेश जारी किया।
महामाया मंदिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस आरक्षक सुरेश पाण्डेय से एक भिखारिन महिला ने चिल्हर रुपए मांगते हुए उसे 200 रुपए दिए। सिपाही ने पैसे लेकर महिला को चिल्हर लाकर देने की बात कही, लेकिन पैसे लेकर वह वहां से गायब हो गया। महिला ने काफी देर तक उसका इंतजार किया। जब वह नहीं लौटा, तो उसने मंदिर परिसर में मौजूद लोगों को इसकी जानकारी दी। सीसीटीवी फुटेज की जांच में सिपाही सुरेश पाण्डेय को पैसे लेकर जाते हुए देखा गया, जिसे महिला ने भी पहचान लिया।
घटना के कुछ समय बाद वही आरक्षक शराब के नशे में धुत हालत में रानीगांव इलाके में सडक़ किनारे पड़ा मिला। किसी ने इस घटना की सूचना रतनपुर पुलिस को दी, जो मौके पर पहुंचकर उसे अपने साथ थाने ले आई। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को मामले की जानकारी मिलते ही सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।