December 13, 2024

दूधाधारी मठ में मनाया गया गोपाष्टमी

1 min read
Share this

रायपुर। दूधाधारी मठ में गोपाष्टमी का पर्व मनाया गया, इस अवसर पर गौशाला में गौ माता की पूजा अर्चना की गई उन्हें पुष्पमाला पहनकर, तिलक लगाकर मिष्ठान का भोग लगाया गया। महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज ने गोपाष्टमी के संदर्भ में कहा कि आज ही के दिन माता यशोदा से आशीर्वाद प्राप्त करके भगवान श्री कृष्ण चंद्र ने गौचारण प्रारंभ किया था। गौ माता संपूर्ण विश्व की माता है हमें उनका संरक्षण एवं संवर्धन करना चाहिए। इस अवसर पर विजय पाली, नागा महाराज, रामावतार दास, रामदेव दास, अंकित, रामप्रिय दास, रामलोचन दास, जय शुक्ला, हर्ष दुबे, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।