December 12, 2024

मतदाता जागरूकता रथ एवं नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

1 min read
Share this

रायपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के नेतृत्व तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्विप श्री विश्वदीप के मार्गदर्शन में रायपुर दक्षिण विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में इस क्षेत्र के मतदाताओं को निष्पक्ष व निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को प्रेरक संदेश दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ रायपुर दक्षिण क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में कालेज तथा दल द्वारा गीत वाला गुना टीका के माध्यम से 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों को वोट देने तथा 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को अपने पालकों को 13 नवंबर को मतदान करने जाने हेतु आग्रह करने का संदेश रोचक तरीके से दिया जा रहा है।

स्कूल कॉलेज में विविध रोचक प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता हेतु विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें नवीन मतदाता तथा भावी मतदाता रुचि के साथ भाग ले रहे है तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने की प्रक्रिया में सकरी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं। आयोजन के बाद मतदान के लिए शपथ दिलाई जा रही है।