November 26, 2024

राज्योत्सव प्रदर्शनी में लकड़ी से बनी साइकिल का मॉडल लोगों को आकर्षित किया

1 min read
Share this

कोंड़ागांव। राज्य स्थापना का 25 वां राज्योत्सव समारोह में विभिन्न विभागों ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और विभागीय उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में लकड़ी से बनी साइकिल का मॉडल आकर्षण का केंद्र रही। विभाग को कुछ बेहतर प्रदर्शन करने अपने-अपने विभागों के स्टॉल लगाए थे, जिसमें शिक्षा विभाग के लगे स्टॉल ने लोगों को आकर्षित किया।
महात्मा गांधी वार्ड आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य दिनेश शुक्ला ने इस उत्सव की तैयारी पखवाड़ेभर पहले से शुरू कर दी थी। राज्य शासन द्वारा स्कूलों में पढऩे वाली बालिकाओं को दी जाने वाली सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल का लकड़ी का एक बेहतर मॉडल बना डाला, इसमें एक छात्रा साइकिल के साथ अपने स्कूल बैग लिए स्कूल जाने को तैयार दिख रही है। प्राचार्य दिनेश शुक्ला ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शासन के प्रयासों को दिखाना था, मेरे मन में विचार आया क्यों न लड़कियों को दी जा रही शासन द्वारा नि:शुल्क साइकिल का मॉडल बनाया जाए जिसे लड़कियों के पालक भी देखें और छात्राएं भी गांव से शहर शिक्षा लेने आने के लिए प्रेरित हों।