November 27, 2024

नक्सल संगठन में सक्रिय 1 लाख की ईनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

1 min read
Share this

जगदलपुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नियद नेल्ला नार योजना से तथा संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते दबाव के फलस्वरूप नक्सली संगठन में सक्रिय 1 महिला नक्सली पदाम सोमे पिता स्व.नंदा (जनताना सरकार अध्यक्षा, सिंघनमडग़ू आरपीसी अन्तर्गत, ईनामी 1 लाख) उम्र लगभग 29 वर्ष निवासी छोटेकेड़वाल थाना चिंतलनार जिला सुकमा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सुकमा में निरीक्षक अविलाष टण्डन, प्रभारी डीआरजी जिला सुकमा एवं उप निरीक्षक निरंजन वराड डीआईजी रेंज सुकमा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। उक्त महिला नक्सली को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में (आरएफटी सुकमा) आसूचना शाखा का योगदान रहा।