December 12, 2024

कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मतदान दिवस के दिन रायपुर जिला को अवकाश घोषित करने की मांग

1 min read
Share this

रायपुर। कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले से मुलाकात कर 13 नवंबर, मतदान दिवस के दिन रायपुर जिला में अवकाश घोषित किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. देवा देवांगन, मिर्जा हफीज बेग, कहकसा दानी, अजय जोशी, सादिक अली, राम सोनकर, ईश्वर राव उपस्थित थे।
ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान समय में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू है, चूंकि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले बहुत से मतदाता रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बाहर कार्यरत है। ऐसी स्थिति में मतदान दिवस को रायपुर जिले में अवकाश घोषित नहीं की गयी तो दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले लोग बिना मतदान किये अपने कार्यस्थल में चले जायेंगे। जिसके कारण उक्त क्षेत्र के बहुत से निवासियों को मतदान करने का अवसर प्राप्त नहीं हो पायेगा। इसलिये छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के द्वारा मतदान दिवस होने के कारण उक्त दिवस में रायपुर जिला में अवकाश घोषित किये जाने की मांग करते है ताकि सभी लोगों को मतदान का समुचित अवसर प्राप्त हो सके।