December 12, 2024

समाजसेवी सियाराम अग्रवाल को मिला महाराजा अग्रसेन सम्मान

1 min read
Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अग्रवाल समाज के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी श्री सियाराम अग्रवाल को आज महाराजा अग्रसेन सम्मान दिए जाने की घोषणा की गई है। महाराजा अग्रसेन के बताए रास्तों पर चलते हुए सेवाभावना को लेकर 90 साल की उम्र में भी हर किसी की सुख और दुख के कामों में हमेशा आगे रहने वाले सियाराम अग्रवाल प्रदेश और देश के कई सारे संगठनों में कार्यदायित्व का निवर्हन कर रहे हैं। गौ शाला जाना उनकी नियमित दिनचर्या में शुमार हैं। कोरोनाकाल के दौरान जरूरतमंद लोगों तक राशन और भोजन की व्यवस्था करने में भी वे अपनी टीम के साथ लगातार काम करते रहे। जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई और बेसहारा लड़कियों के हाथ पीले करने के लिए जानकारी मिलने पर वे हर पल मदद करने तैयार रहते हैं। धार्मिक,शैक्षणिक,सामाजिक,स्वास्थय जैसे कई चैरिटेबल संस्थाओं में वे मार्गदर्शक व संरक्षक की भूमिक निभा रहे हैं। सियाराम अग्रवाल को महाराजा अग्रसेन सम्मान मिलने की जानकारी होते ही पूरे समाज मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। समाजिकजनों ने कहा है कि वाकई वे इस सम्मान के हकदार हैं। बुधवार को राज्योत्सव के समापन अवसर पर उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के हाथों वे सम्मानित होंगे।
* * सियाराम अग्रवाल के कार्य दायित्वों पर एक नजर….
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, नई दिल्ली
अध्यक्ष-श्री महावीर गौशाला, रायपुर
प्रमुख संरक्षक-छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन, रायपुर
प्रमुख संरक्षक -रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच, रायपुर
संरक्षक -श्री अग्रवाल सभा, रायपुर
संरक्षक -श्री राधाकृष्ण मंदिर समिति, रायपुर
संरक्षक -श्री बांके बिहारी मंदिर, रायपुर
संरक्षक ट्रस्टी -श्री अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट, रायपुर
संरक्षक ट्रस्टी-श्री हनुमान परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट, रायपुर
ट्रस्टी -श्री कृष्ण जन्माष्टमी धर्मशाला, वृंदावन
ट्रस्टी -महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल, सिलिगुड़ी
ट्रस्टी-श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट, रायपुर
संस्थापक अध्यक्ष -श्री श्याम परिवार मित्र मंडल, रायपुर
संस्थापक अध्यक्ष्-श्री गजानंद किशोर समाज समिति, रायपुर
संस्थापक अध्यक्ष -सनातन धर्म सत्संग समिति, रायपुर
संस्थापक अध्यक्ष-श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ समिति, रायपुर
संस्थापक अध्यक्ष-श्री राम नाम सप्ताह समिति, रायपुर
पूजक सदस्य -श्रीराम मंदिर निर्माण समिति, रायपुर
सहयोगी सदस्य -श्रीराम मंदिर निर्माण समिति, अयोध्या