कांग्रेस पार्षद के घर हमला, तोडफ़ोड़
1 min readShare this
अंबिकापुर। रविवार की रात नगर के चांदनी चौक मायापुर क्षेत्र में आदतन बदमाश चांद कोरवा के गैंग ने कांग्रेस पार्षद सतीश कुमार बारी के निवास पर लाठी, डंडे व हथियार से लैश होकर हमला बोल दिया। घर का दरवाजा, खिड़की तोड़ दिया। जमकर पथराव किया। यह घटना पार्षद के निवास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं।
रात्रि लगभग एक बजे कांग्रेस पार्षद के निवास पर रेंज आइजी अंकित गर्ग व सरगुजा एसपी योगेश पटेल पुलिस टीम के साथ पहुंचे। परिवार के सदस्यों से बातचीत की। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। सीसीटीवी कैमरे में कैद घटनाक्रम को देखा। शहर की पुलिस को सभी आरोपितों को पकडऩे में लगा दिया है। पार्षद सतीश कुमार बारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुख्य आरोपित आदतन बदमाश चांद कोरवा सहित तीन नामजद और एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।