December 12, 2024

केन्द्रीय जेल के बाहर आदतन अपराधी पर दागी गोली

1 min read
Share this

* परिचित से मिलने जेल में पहुंचा था अपराधी,अंबेडकर अस्पताल में भर्ती*

रायपुर। सोमवार की दोपहर में केंद्रीय जेल के बाहर आदतन अपराधी पर गोली दागी जिससे वह घायल हो गया,उसे तत्काल इलाज के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद जेल परिसर में अफरा-तफरी मच गई ।

आदतन अपराधी का नाम साहिल खान बताया जा रहा है जो जेल में बंद अपने परिचित से मिलने पहुंचा था।परिचित से मिलने के बाद जब वह वापस निकल रहा था उसी समय पर दो राउंड गोली दागी।