कोल इंडिया के स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस समारोह में एसईसीएल ने जीते 6 अवार्ड
1 min readShare this
*कोयला मंत्री भारत सरकार से सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने प्राप्त किया कॉर्पोरेट अवार्ड*
बिलासपुर। कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता में कोल इंडिया के 50वें स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉर्पोरेट अवार्ड श्रेणी अंतर्गत एसईसीएल को पुनर्वास एवं पुन:स्थापन के लिए प्रथम पुरस्कार एवं वे-ब्रिज औटोमेशन की पहल के लिए द्वितीय पुरस्कार मिला है।
वहीं समारोह में एसईसीएल को व्यक्तिगत श्रेणी में चार पुरस्कार –
एस के मोहंती , क्षेत्रीय महाप्रबंधक गेवरा – को इंडिविजुअल एक्सिलेंस
श्री पी श्रीकृष्णा – क्षेत्रीय महाप्रबंधक – सोहागपुर एरिया को बेस्ट एरिया जीएम श्री अरिंदम मुखर्जी – महाप्रबंधक (उत्पादन) को बेस्ट एचओडी, श्री देवव्रत सिन्हा – इलेक्ट्रिकल सुपरवाईजर – चिरमिरी क्षेत्र को एन कुमार एक्सीलेंस अवार्ड फॉर इनोवेशन प्राप्त हुए ।कॉर्पोरेट अवार्ड्स कोलकाता में आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि माननीय कोयला और खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी, कोयला सचिव श्री विक्रम देव दत्त एवं कोल इंडिया चेयरमैन श्री पीएम प्रसाद के करकमलों से सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, मुख्यालय एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधकों एवं अधिकारियों द्वारा ग्रहण किया गए वहीं व्यक्तिगत श्रेणी के अवार्ड चेयरमैन कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद व भूतपूर्व चेयरमैन श्री सुतीर्थ भट्टाचार्य के हाथों से दिये गये ।
*कोल इंडिया को ग्रेट प्लेस टू वर्क की मान्यता*
इस महत्वपूर्ण आयोजन में कोल इण्डिया को ग्रेट प्लेस टू वर्क के प्रतिष्ठित सर्टिफ़िकेशन प्राप्त होने की भी घोषणा की गई । इस अवसर पर कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक व औद्योगिक संबंध विनय रंजन ने कहा कि यह मान्यता हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो हमारी कार्यस्थल संस्कृति की ताकत और हमारे कर्मचारियों के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को उजागर करती है।