श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ 13 नवंबर को श्री श्याम महिला मंडल का भव्य आयोजन
1 min readShare this
*अग्रसेन भवन बनेगा श्याम धाम*
राजनंदगांव । खाटू वाले श्याम प्रभु का जन्मोत्सव कार्तिक शुक्ल एकादशी को संपूर्ण भारतवर्ष में श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया जाता है । श्री श्याम महिला मंडल की स्थानीय इकाई द्वारा इस अवसर पर फागुन शुक्ल द्वादशी को श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का भव्य आयोजन अनेक वर्षों से आयोजित किया जा रहा है । आगामी 13 नवंबर बुधवार को श्री अग्रसेन भवन में भव्य महोत्सव की व्यापक तैयारियां की जा रही है ।
श्री श्याम महिला मंडल की आशा जयप्रकाश अग्रवाल , संगीता संतोष महोबिया , लक्ष्मी अग्रवाल , रजनी अग्रवाल , सुनीता अजय लोहिया , ज्योति सुशील अग्रवाल , सोनल अग्रवाल एवं पार्वती शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 13 नवंबर बुधवार को दोपहर 2:00 बजे से श्री अग्रसेन भवन में संगीतमय श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का कार्यक्रम आयोजित है । संबलपुर उड़ीसा की श्याम दीवानी श्रीमती अनुराधा पुरी एवं श्याम सेवक श्री राजीव पुरी की जोड़ी द्वारा अपनी मधुर वाणी से श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का वाचन किया जावेगा ।
इस दौरान श्री अग्रसेन भवन को श्याम धाम के रूप में सजाया संवारा जाएगा , श्याम प्रभु के अलौकिक दरबार का दर्शन श्रद्धालु भक्त करेंगे , छप्पन भोग लगाया जाएगा एवं अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी । जिसमें प्रत्येक भक्त को आहुति प्रदान करने का अवसर प्राप्त होगा ।
श्री श्याम महिला मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगल पाठ सेवा के लाभार्थी आशा जयप्रकाश अग्रवाल ,श्रृंगार सेवा के लाभार्थी सोनल अग्रवाल , छप्पन भोग सेवा के लाभार्थी ऋचा सौरभ अग्रवाल एवं बधाई सेवा के लाभार्थी मनीषा कार्तिक अग्रवाल है ।