भारत को भारत में 3-0से क्लीन स्वीप कर न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास
1 min readShare this
नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय जमीन पर जो काम कोई भी टीम अभी तक नहीं कर पाई थी वो काम न्यूजीलैंड ने कर दिखाया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने मेजबान टीम इंडिया को 25 रनों से हरा तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। अभी तक कोई भी टीम भारत में टीम इंडिया को तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाई थी,लेकिन टॉम लैथम की कप्तानी वाली टीम ने ये काम कर दिखाया।
बेंगलुरु और पुणे में खेले गए दोनों टेस्ट मैच जीत न्यूजीलैंड ने सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी। तीसरे मैच में भारत की कोशिश अपनी लाज बचाने की थी, लेकिन टीम इंडिया ये काम नहीं कर सकी और 121 रनों पर ढेर हो गई। तीसरा टेस्ट जीतने के लिए भारत को 147 रनों की जरुरत थी जो ये टीम बना नहीं पाई जबकि उसके पास लगभग तीन दिन का समय था। भारतीय टीम तीसरे दिन रविवार को दूसरे ही सेशन में आउट हो गई और मैच के साथ सीरीज भी हार गई।