श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा निविदा सफाई कर्मियों के साथ मनाई गई दीपावली
1 min readShare this
*मण्डल द्वारा 252 कर्मियों को किया गया सम्मानित*
बिलासपुर। तुलसी उद्यान, नेहरू शताब्दी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने निविदा के अंतर्गत कार्य कर रहे सभी 252 श्रमवीर – वीरांगनाओं के साथ कुछ अनमोल पल बिताए। यह दिन सभी निविदा कर्मियों के लिए एक उत्सव का दिन था, और कार्यक्रम का माहौल उत्साह, अपनत्व और सद्भावना से परिपूर्ण था।
श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा,कंपनी की प्रथम महिला अपने सभी सहयोगियों के साथ निविदा कर्मियों के श्रम का सम्मान करने और उनके प्रति आभार प्रकट करने हेतु कार्यक्रम में उपस्थित थीं। उन्होंने सभी निविदा कर्मियों को दीपोत्सव पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उन्हें एक छोटी भेंट – डिनर सेट, दिया-बाती और मिठाई के साथ सम्मानित किया। यह भेंट उनके अथक परिश्रम और सेवाओं के प्रति मंडल की कृतज्ञता को दर्शाती है।
इस अवसर श्रीमती मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि निविदा कर्मी हमारे वृहत एसईसीएल परिवार को पूर्णता देते हैं और उनके इस महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए वे सदैव मंडल की ओर से कृतज्ञ रहेंगी। उन्होने सभी निविदा कर्मियों के योगदान की सराहना की और उन्हें प्रदूषण रहित एवं सुरक्षित दीपावली मनाने का संदेश दिया। इस सम्मान और स्नेह से सभी निविदा कर्मी अत्यंत प्रसन्न और उत्साहित दिखाई दिए।