कलियुग की मीराबाई साध्वी लोधी शिवांगी आ रही रायपुर
1 min readShare this
00 लोधी समाज का दीपावली मिलन, वार्षिक सम्मेलन एवं युवक- युवती परिचय सम्मेलन 24 नवंबर को
रायपुर। दीपावली मिलन समारोह, युवक युवती परिचय सम्मेलन, वार्षिक सम्मेलन एवं स्मारिका विमोचन समारोह कार्यक्रम में लगभग 10 राज्यों के स्वजातीय बंधूओं की उपस्थिति होगी। यह सभी कार्यक्रम रविवार 24 नवंबर को अखिल भारतीय लोधी- लोधा- लोध राष्ट्रीय महासभा नई दिल्ली भारत के नेतृत्व में संपन्न । इंदरगढ की लोधी साध्वी शिवांगी दीदी, जिन्हे कलियुग की मीराबाई कहा जाता है, वे स्वंय लोधेशवरधाम आ रही है। जिनके अंग-संग रहते है, स्वंय भगवान लडडू गोपाल की साक्षात् कृपा। लडडू गोपाल जी को हम जो भी भोग अर्पण करते है वह लडडू गोपाल जी भोग लगाने के तुरंत बाद साध्वी जी के मुख में प्रकट कर देते है। मतलब भगवान लडडू गोपाल जी, उन्हें भी भोग खिलाते है। आप स्वंय भी अपने लडडू गोपाल लाकर या कार्यक्रम में लोधेशवरधाम में विराजे और लडडू गोपाल जी को अपना भोग लगा सकते है। आपको अपने साथ एक या दो तरह का केवल 100-200 ग्राम का भोग ही लाना है। उनका यह धार्मिक आयोजन को प्रात: 11 बजे से होगा। लोग इसे चमत्कार बता रहे है जबकि साध्वी सुभांगी दीदी ने इसे लडडू गोपाल की कृपा बताया है।
इस अवसर पर अंचल के अलावा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड, विदर्भ, राजस्थान, दिल्ली,उत्तर प्रदेश, तेलगांना गोवा एवं हरियाणा आदि राज्यों से अधिक संख्या में उपस्थित रहेगें। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष का स्मारिका में प्रकाशन हेतु अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी की जीवनी, परम पूज्य स्वामी ब्रम्हानंद लोधी के अलावा लोधी समाज के साथ ही अन्य महान विभूतियो की जीवनी भी प्रकाशित की जायेगी। समाज के प्रतिभावान छात्र- छात्राओ एवं व्यक्ति, महिलाओं द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यो को भी विशेष स्थान दिया जाएगा।