नगरनार चौक के पास कार व स्कूटी की जबरदस्त टक्कर में 2 युवकों की हुई मौत, 1 गंभीर
1 min readShare this
जगदलपुर। नगरनार थाना क्षेत्र अंर्तगत नगरनार चौक के पास शुक्रवार देर रात 12:15 बजे कार और स्कूटी की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि स्कूटी में सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं स्कूटी सवार एक अन्य युवक घायल है। घटना के बाद नगरनार थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान ने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है, वही आगे की कार्यवाही की जा रही है। आज शनिवार सुबह दोनो मृतक युवकों के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोंगरीगुड़ा सेमरा के रहने वाले 3 युवक नगरनार डोगरीगुड़ा निवासी जय कश्यप, लखीराम मौर्य व एक अन्य युवक स्कूटी में सवार होकर नगरनार की तरफ जा रहे थे, नगरनार चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही एक कार से इनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि सारे युवक काफी दूर तक फेंका गए। इस हादसे में 2 युवकों जय कश्यप उम्र 23 वर्ष, लखीराम मौर्य उम्र 26 वर्ष को गंभीर चोट आने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना के तत्काल बाद घायल को उपचार के लिए पहले महारानी अस्पताल भेजा गया, वहां से उसे मेकॉज रेफर कर दिया गया। जबकि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकॉज भेजा गया है।