ओड़िशा में सड़क हादसे में 7की मौत 5 गंभीर
1 min readShare this
सुंदरगढ़(ओडिशा)। सुंदरगढ़ जिले में शनिवार को तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। हादसा शनिवार तड़के उस समय हुआ जब एक ट्रक ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वैन सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। दुर्घटना में पांच अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। इस हादसे की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी वैन सवार सभी लोगों को अस्पताल भिजवाया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा हेमगिरि पुलिस थाने के अंतर्गत गायकनापाली क्षेत्र के पास उस समय हुआ जब यात्रियों को ले जा रही एक वैन को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की मांग करते हुए सड़क को जाम कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में वैन में सवार कीर्तन समूह के छह सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसा इलाके में धुंध के कारण हुआ। दिवाली के अवसर पर कीर्तन पार्टी वैन से एक कार्यक्रम के लिए चक्कपलाई गांव गई थी और कार्यक्रम के बाद अपने गांव वापस लौट रही थी कि इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। ये सभी लोग ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के कंडागोडा और समरपिंडा गांव के रहने वाले थे। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए राहत और बचाव कार्य में जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना दर्दनाक था कि देखते ही रोंगटे खड़े हो गए। वहीं पुलिस सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया, वहीं हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है।