November 9, 2024

भीड़-भाड़ वाले इलाके में छोटी-बड़ी सभी वाहन प्रतिबंधित के बाद भी चार पहिया वाहन जाम की स्थिति बनाते रहे

1 min read
Share this

जगदलपुर। बस्तर जिले की यातायात पुलिस ने बस्तर संभाग मुख्यालय में धनतेरस और दिपावली को लेकर होने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए भीड़-भाड़ वाले इलाके में छोटी-बड़ी गाडिय़ों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। साथ ही शहर के अंदर ही कई रूट को डायवर्ट कर दिया गया है, जिससे जाम की स्थिति नहीं होगी। संजय बाजार, पैलेस रोड, गोल बाजार, मेन रोड सहित सिरहासार इलाके में सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इन मार्गों पर सुबह 9 बजे से प्रतिबंध लागू हो जाएगा जो रात 10 बजे रहेगा।यातायात पुलिस की इस व्यवस्था का असर तो दिखा लेकिन बावजूद इसके छोटी-बड़ी गाडिय़ों कीआवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाने के दावे को धता बताकर कुछ चार पहिया वाहन भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाम की स्थिति बनाते रहे।
यातायात पुलिस ने शहर में कुल चार अस्थाई पार्किंग और बाजार के चार प्रमुख मार्ग को नो व्हीकल जोन बनाया है। इनमें हाता ग्राउंड, बस्तर हाई स्कूल, पुराना कोर्ट समेत प्रतापगंज पारा में अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यहां अपनी वाहनें पार्क कर लोग बाजार जा सकते हैं। धरमपुरा और नए बस स्टैंड की तरफ से आने वाली वाहनों की पार्किंग बस्तर हाई स्कूल में होगी। चांदनी चौक की ओर से मेन रोड आने वाले वाहनों के लिए प्रतापगंज पारा और सिरहासार, गोल बाजार जाने वाले लोगों की वाहनों के लिए पुराना कोर्ट परिसर को पार्किंग स्थल बनाया गया है। धरमपुरा से नगरनार की ओर जाने वाले वाहन संजय बाजार चौराहे से चांदनी चौक, कुम्हारपारा चौक होते हुए जा सकेंगे। नगरनार से आने वाले वाहन भी इस मार्ग का उपयोग कर सकेंगे। लालबाग से धरमपुरा की ओर जाने वाले वाहन एसबीआई चौक, चांदनी चौक से संजय बाजार चौक होते हुए जा सकेंगे। वहीं गीदम मार्ग से शहर में आने वाले वाहन भी वैकल्पिक मार्ग का ही प्रयोग करेंगे।