भोरमदेव तीर्थ पर केंद्रित फिल्म का गीत-संगीत तैयार कर रहे नवलदास
1 min readShare this
भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई के प्रख्यात कलाकार नवल दास मानिकपुरी इन दिनों कबीर गंगा फिल्म प्रोडक्शन कबीर धाम कवर्धा की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘लुप लपाटा’ के लिए गीत-संगीत तैयार कर रहे हैं। नवल दास मानिकपुरी के लिखे दो गाने का ट्रैक सूरज महानंद के स्टूडियो रायपुर में तैयार किया गया। इस फिल्म में नवल दास मानिकपुरी गीतकार-संगीतकार की भूमिका निर्वहन करने के साथ दो गीतों को अपना स्वर भी दे रहे हैं। उनके साथ गायक शनि पांडेय कवर्धा से और गायिका चंपा निषाद ने भी गीतों को अपने स्वर दिए हैं। म्यूजिक अरेंजर सूरज महानंद है। इस फिल्म की कहानी छत्तीसगढ़ के तीर्थ भोरमदेव के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म की कहानी को रोचक बनाने विभिन्न किरदारों को सशक्त भूमिकाएं दी गई हैं। नवल दास मानिकपुरी का कहना है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘लुप लपाटा’ का टाइटल थोड़ा अटपटा लग रहा है लेकिन फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आयेगी। फिल्म के गीत-संगीत भी बहुत ही कर्ण प्रिय है। इस फिल्म के निर्माता प्रदीप मानिकपुरी, निर्देशक विकास चंद्रवंशी, कलाकारों में भुनेश साहू, भूपेंद्र मानिकपुरी,अमित सिंह, रवि मानिकपुरी, तन्नु प्रधान, प्रतिभा चौहान मनीषा साहू और मायरा यदु है। इनके अलावा फिल्म में छत्तीसगढ़ प्रदेश के और भी नामी-गिरामी कलाकारों ने अभिनय किए हैं। फिल्म बहुत जल्दी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।