November 14, 2024

अब तक 9 अभ्यर्थियों ने जमा किए अपने नामांकन

1 min read
Share this

*अब तक 21 लोगों ने जमा किए अपने नामाकंन

रायपुर। रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन-2024 अंतर्गत 23 अक्टूबर को 9 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। शक्ति सेना ( भारत देश ) पार्टी से सविता बंजारे ने ( 3) भारतीय जनता पार्टी के सुनील कुमार सोनी ने ( 2) ,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से आकाश शर्मा के अलावा निर्दलीय से शेख जैनब बेगम , निर्दलीय से हैदर भाटी ने अपना नामनिर्देशन पत्र जमा किया। अब तक 21 नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा चुके है।
उल्लेखनीय है कि रायपुर नगर (दक्षिण) उपनिर्वाचन 2024 के लिए उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2024 तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। शासकीय अवकाश दिवसों को छोड़कर कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे।