November 3, 2024

विशाल मेगा मार्ट के पास एयरटेल, जिओ व आइडिया के संयुक्त मोबाइल टावर में लगी भीषण आग

1 min read
Share this

जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय के धरमपुरा स्थित विशाल मेगा मार्ट के पास बने मोबाइल टावर में आग लग गई। आगजनी की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया, लेकिन भीषण आग से बड़ी हानि होना बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह विशाल मेगा मार्ट के पास एयरटेल, जिओ और आइडिया के संयुक्त मोबाइल टावर में अचानक से आग लग गई, देखते ही देखते आग भड़क गई, इससे उठे धुंए को देखकर आस-पास के लोगों ने मामले की जानकारी नगर सेना के सेनानी एस. मार्बल को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक टीम को तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया, जहां एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई, फिलहाल आग को बुझा दिया गया है।