November 14, 2024

प्रमोद और कन्हैया का छलका दर्द

1 min read
Share this

रायपुर। कांग्रेस में दावेदार तो दक्षिण विधानसभा के लिए कई थे लेकिन नाम फाइनल हुआ आकाश शर्मा का। अन्य दो नाम जो प्रमुखता से लिए जा रहे थे उसमें नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे व पूर्व पराजित प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल का था। स्वाभाविक है टिकट न मिलने की पीड़ा तो होगी,सोशल मीडिया में किए गए पोस्ट से उनका दर्द छलक रहा है।
प्रमोद दुबे ने एक्स पर लिखा- न पाने की चिंता, न खोने का गम है, जिंदगी का सफर अब सुहाना सफर है।
कन्हैया अग्रवाल ने फेसबुक में लिखा – द्वंद्व कहां तक पाला जाए, युद्ध कहां तक टाला जाए, तू भी है राणा का वंशज, फेंक जहां तक भाला जाए।