शेख हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
1 min read
Share this
नई दिल्ली(एजेंसी)।बांग्लादेश की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है साथ ही कोर्ट ने 18 नवंबर तक शेख हसीना को कोर्ट में पेश होने को कहा है। कोर्ट के इस फरमान के बाद शेख हसीना की मुश्किलें और बढ़ गई है।
बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) के मुख्य अभियोजक मोहम्मद तजुल इस्लाम ने इस बात की जानकारी साझा की। शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश में मानवाधिकार हनन से जुड़े कई मामलों की जांच चल रही है। उन पर छात्र आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले कई छात्रों की हत्या का भी आरोप है।