November 11, 2024

हवलदार की पत्नी और बच्ची की हत्या कर फरार कुलदीप पर घोषित हुआ इनाम

1 min read
Share this

रायपुर। सूरजपुर में हवलदार की पत्नी और बच्ची की हत्या कर फरार आरोपी कुलदीप साहू पर इनाम घोषित किया है। यह घोषणा पुलिस या प्रशासन ने नहीं संयुक्त पुलिस परिवार ने की है।
संगठन के संयोजक उज्जवल दीवान ने वीडियो संदेश में आरोपी को पकडऩे वाले को 50 हजार या एनकाउंटर करने पर पूरी टीम को 1 लाख रुपए नगद देने की घोषणा की है। आरोपी की गिरफ्तारी तक उज्ज्वल सूरजपुर में ही रहेंगे और 20 अक्टूबर को रैली निकालने की भी घोषणा की है। दीवान ने स्पष्ट कर दिया है कि अब पुलिस कर्मचारी या उनके परिवार पर आँच आएगी तो वो शांत नही बैठेंगे और जिम्मेदारों को उनकी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी।