November 11, 2024

भारत-कनाडा रिश्तों में आई दरार,दोनों देशों नें अपने राजनयिकों को वापस बुलाया

1 min read
Share this

ओटावा(एएनआई)। भारत ने कनाडा में नियुक्त अपने राजनयिक संजय कुमार वर्मा और अन्य राजनयिकों को वापस देश बुलाये जाने के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में दरार आ गई है।कनाडा सरकार ने खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के उच्चायुक्त के शामिल होने का आरोप लगाया,जिसके बाद भारत सरकार ने यह फैसला किया।इसके बाद कनाडा ने भारत से अपने उच्चायुक्त और अन्य अधिकारियों को वापस देश बुला लिया है।

प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो  ने कहा कि कनाडा ने पिछले साल एक कनाडाई नागरिक की हत्या में भारतीय अधिकारियों की संलिप्तता के आरोपों से संबंधित सभी जानकारी अपने ‘फाइव आईज’ भागीदारों, विशेष रूप से  अमेरिका के साथ साझा की है।  ट्रूडो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा,  भारत ने सोमवार को छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया और हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच से जुड़े आरोपों खारिज कर दिया है। इसके बाद कनाडा ने  अपने उच्चायुक्त  और अन्य अधिकारियों को वापस देश बुला लिया है।