November 1, 2024

15 की जगह 1 नवंबर से की जाए धान की खरीदी – विधायक संदीप साहू

1 min read
Share this

रायपुर। कसडोल से कांग्रेस के विधायक संदीप साहू ने सरकार से मांग करते हुए इस वर्ष धान की खरीदी 15 नवंबर की बजाए 1 नवंबर से किये कहा है इसके पीछे उन्होने धान की अधिक पैदावार होने का तर्क दिया है।

विधायक संदीप साहू ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस वर्ष धान का पैदावार अधिक मात्रा में हुआ है वहीं हरुना आदि विभिन्न प्रकार के धान नवरात्र पश्चात पक कर तैयार हो जाते हैं जिनके रख रखाव हेतु किसानो को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही इस वर्ष छत्तीसगढ़ में धान खरीद में हो रही देरी पर कसडोल विधायक संदीप साहू ने नाराजगी जाहिर की है उन्होंने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा की है कि धान की खरीद 15 नवंबर की जगह 1 नवंबर से शुरू की जाए उन्होंने ने आगे कहा कि इस मानसून के सीजन में प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है किसानों की फसलें भी अच्छी हैं इसलिए किसानों को नुकसान न हो और किसानों के हित को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा धान की खरीद 1 नवंबर से शुरू कर देनी चाहिए ।