आठ सचिवों के प्रभार में फेरबदल

1 min read
Share this

रायपुर। राज्य शासन द्वारा मंगलवार को आठ सचिवों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अविनाश चंपावत, भा.प्र.से. (2003) सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास विभाग तथा अति. प्रभार पदेन राहत एवं पुनर्वास आयुक्त, आयुक्त, भू-अभिलेख को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, सामान्य प्रशारान विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
श्री अन्बलगन पी. भा.प्र.से. (2004), सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग तथा अति. प्रभार सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, सचिव, जनशिकायत निवारण विभाग को केवल सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग तथा सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपते हुए शेष प्रभार यथावत् रखा गया है। श्री टोपेश्वर वर्मा, भा.प्र.से. (2005), सचिव, राजस्व मंडल, बिलासपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सदस्य, राजस्व मंडल, बिलासपुर के पद पर पदस्थ करते हुए अध्यक्ष, राजस्व मंडल, बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
के. डी. कुंजाम, भा.प्र.से. (2009), विशेष सचिव, खाद्य नागरिक आपूति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक, वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग एवं संचालक, मुद्रण एवं लेखन सामग्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
रमेश कुमार शर्मा, भा.प्र.से. (2010), विशेष सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, भू-अभिलेख, संचालक, मुद्रण एवं लेखन सामग्री, विशेष सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, प्रबंध संचालक, मार्कफेड को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रबंध संचालक, मार्कफेड के पद पर पदस्थ करता है। श्री रमेश कुमार शर्मा, भा.प्र.से. द्वारा के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् प्रबंध संचालक, मार्कफेड के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया गया है।
जितेन्द्र कुमार शुक्ला, भा.प्र.से. (2011), संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक, वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
श्री विनीत नंदनवार, भा.प्र.से. (2013), संयुक्त सचिव, मंत्रालय को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक, भू-अभिलेख के पद पर पदस्थ करते हुए संयुक्त सचिव, जनशिकायत एवं निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विनीत नंदनवार, भा.प्र.से. द्वारा संचालक, भू-अभिलेख का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् संचालक, भू-अभिलेख के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।
डॉ. फरिहा आलम, भा.प्र.से. (2016), उप सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ उप सचिव, श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।