November 2, 2024

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में नगर पालिका एवं पंचायत निर्वाचन हेतु त्रुटि रहित निर्वाचक नामावली तैयार करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

1 min read
Share this

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। आगामी नगरपालिका और पंचायत आम-उप निर्वाचन हेतु त्रुटि रहित निर्वाचक नामावली तैयार करने कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में तिथिवार किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। प्रथम चरण में 14 अक्टूबर तक जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्वाचक नामावली का मुद्रण कराना एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना है। इस संबंध में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समन्वय से निर्धारित तारीख तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए के पी तेंदुलकर, संयुक्त कलेक्टर प्रिया गोयल, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि नगरपालिका आम-उप निर्वाचक नामावली तैयार करने के कार्यक्रम के द्वितीय चरण में निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि 16 अक्टूबर बुधवार से, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचक नामावली उपलब्ध कराना 16 अक्टूबर बुधवार को, दावे या आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख व समय 23 अक्टूबर बुधवार को अपरान्ह 3 बजे तक, दावे या आपत्तियों का निपटारे की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर मंगलवार, प्ररूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 04 नवम्बर सोमवार, प्ररूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण करने की अंतिम तिथि 8 नवम्बर शुक्रवार, दावे या आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तारीख निराकरण आदेश प्रारित होने के पांच दिवस के भीतर, परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में करना 13 नवम्बर बुधवार तक, चेकलिस्ट का निर्वाचन, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला कार्यालय को सौंपना 16 नवम्बर शनिवार तक, अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न करना 19 नवम्बर मंगलवार तक, निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 22 नवम्बर 2024 शुक्रवार को किया जाएगा।
इसी तरह से पंचायत चुनाव के हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने के कार्यक्रम के द्वितीय चरण में निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करना 24 अक्टूबर गुरूवार से, दावे या आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख व समय 29 अक्टूबर मंगलवार अपरान्ह 3 बजे तक, दावे या आपत्तियों का निपटारे की अंतिम तारीख 4 नवम्बर सोमवार, प्ररूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 8 नवम्बर शुक्रवार, पारूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण करने की अंतिम तिथि 14 नवम्बर गुरूवार, दावे-आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तारीख निराकरण आदेश पारित होने के 5 दिवस के भीतर, परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में करना 19 नवम्बर मंगलवार तक, चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला कार्यालय को सौंपना 22 नवम्बर शुक्रवार तक, अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न करना 25 नवम्बर सोमवार तक, निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 29 नवम्बर 2024 शुक्रवार को किया जाएगा।