छत्तीसगढ़ हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी का शुभारंभ

1 min read
Share this

रायपुर। राज्य स्तरीय हाथकरघा वस्त्रों की भव्य प्रदर्शनी का शुभारंभ श्री संजय श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष, रायपुर विकास प्राधिकरण एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री के द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा युवा प्रकोष्ठ के श्री पीयूष मिश्रा एवं श्री पहलाद शादीजा, पूर्व अध्यक्ष, पूज्यनीय सिन्धु पंचायत, शंकर नगर, रायपुर एवं अन्य गण्यमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी सिन्धु पैलेस, बीटीआई ग्राउण्ड के सामने, शंकर नगर, रायपुर में 13 अक्टूबर 2024 तक रहेगा। प्रदर्शनी हाथकरघा एवं खादी वस्त्रों की खरीदी पर 20-25 प्रतिशत विशेष छूट का लाभ मिलेगा।
प्रदर्शनी में कोसा एवं कॉटन क्षेत्र के सिद्धहस्त बुनकर एवं शिल्पियों के द्वारा निर्मित कोसा साड़ी ड्रेस मटेरियल, चादर, बेडशीट, लहूंगी, टॉवल, रूमाल, गमछा तथा हस्तशिल्प एवं माटीकला का अनेक कलाकृत्तियां तथा खादी ग्रामोद्योग की विभिन्न उत्पाद उपलब्ध है। प्रदर्शनी के प्राकृतिक कोसा फल का धागाकरण, करघे पर वस्त्र बुनाई एवं माटीशिल्प की विद्युत चॉक से माटी शिल्प की विभन्न उत्पादों का जीवन्त प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनी का समय 11 बजे रात्रि 9 बजे तक रहेगा एवं प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। प्रदर्शनी शुभारंभ के अवसर पर विभागीय अधिकारी श्री एम.एम. जोशी, श्री सी.ए. नोन्हारे, श्रीमती श्रुति गोयल, श्री एस.एल. ध्रवे, श्री विपिन लालवानी एवं अन्य विभागीय कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे।