दिशा लर्निंग सेंटर का पुलिस महानिदेशक ने वर्चुअली शुभारंभ किया

1 min read
Share this

उमरिया। पुलिस लाइन उमरिया में दिशा लर्निंग सेंटर का वर्चुअल शुभारंभ महानिदेशक सुधीर सक्सेना शहडोल एवं रीवा जोन के सभी जिलों में स्थापित दिशा लर्निंग सेंटर का किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू , अति. पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण एवं दिशा लर्निंग सेंटर के माध्यम से लाभान्वित बच्चे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वर्चुअली कार्यक्रम से जुडे । कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक म.प्र. द्वारा कार्यक्रम में बचुर्अली जुडें जिला पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों को दिशा लर्निंग सेंटर के गुणवत्ता पूर्ण संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये साथ ही सभी पुलिस अधीक्षको को बधाई देकर उनके द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर में उपलब्ध कराई गयी सुविधाओं के लिए उनकी तारीफ़ भी की गयी । साथ डीजीपी द्वारा बच्चों को उक्त सुविधा भरपूर लाभ उठाकर अच्छे से पढ़ाई करने व उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया । कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक म.प्र. के निर्देश पर पुलिस परिवार के बच्चों को पढ़ाई का अच्छा माहौल देने व करियर के चुनने के उद्देश्य से पुलिस लाईन उमरिया में शुरू किया जा रहा दिशा लर्निंग सेंटर काफी उपयोगी है । पुलिस लाईन उमरिया शहर से काफी दूर होने के कारण बच्चे शहर से काफी दूर रहे है जिससे कोचिंग जैसे मूल सुबिधायें आसानी से उलब्ध नही हो पाती साथ ही लाइट की भी काफी समस्या होती है । दिशा लर्निंग सेंटर के माध्यम से बच्चो के पढ़ाई का तो माहौल मिलता ही है साथ ही अन्य बुनियादी सुविधायें जैसे लाईब्रेरी, कम्प्यूटर , इंटरनेट भी उपलब्ध होने से बच्चो को काफी मदद मिलती है साथ बच्चो के भविष्य को देखते हुये कैरियर काउंसलर भी समय-समय पर उपस्थित होकर काउंसलिंग करेंगे जिससे बच्चो के बेहतर विकल्प चुनने में मदद मिलेगी।
दिशा लर्निंग सेंटर के शुरू होने से पुलिस लाइन के बच्चे उत्साहित हैं व विभिन्न प्रतियोगिता व शैक्षणिक परिक्षाओं में इसका लाभ ले रहें। वर्तमान में पुलिस लाईन उमरिया में करीब 200 पुलिस परिवार निवासरत है जिनके 25 बच्चे दिशा लर्निंग सेंटर क माध्यम से लाभ ले रहे है , पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा श्रीमान पुलिस महानिदेशक म.प्र. का बच्चो की पढाई हेतु की गई पहल हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया ,कार्यक्रम के दौरान वर्चुअली जुडें बच्चो से दिशा लर्निंग सेंटर के बारे में राय जानी गई ।