सुरक्षाबलों ने 30 नक्सली मार गिराए,28 के शव बरामद

1 min read
Share this

एके -47 समेत कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद

0-नारायणपुर व दंतेवाड़ा की सीमा पर पुलिस ने किया ढेर

दंतेवाड़ा-छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया। राज्य की पुलिस के हवाले से बताया गया कि 28 नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं। एके -47 समेत कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं। विस्तृत जानकारी फिलहाल नहीं मिल पायी है। बताया जा रहा है कि और भी शव बरामद हो सकते हैं रात होने के कारण सर्चिंग बंद कर दी गई है जो सुबह फिर शुरु की जायेगी।  दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा और नारायणपुर सीमा पर थुलथुली गावड़ी के जंगलों में बड़े माओवादी लीडरों का जमावड़ा है। इसकी सूचना पर नारायणपुर पुलिस से समन्वय बनाकर एक ज्वाइंट अभियान बनाया गया। दोपहर में 1 से 4 बजे तक रुक रुक कर दोनों तरफ से फायरिंग होते रही। इस मुठभेड़ के दौरान मारे गए नक्सलियों के शव मौके पर बरामद किए गए हैं। साथ ही पुलिस ने एके-47, एसएलआर और कई अन्य हथियार भी बरामद किए हैं।मुठभेड़ के दौरान सभी पुलिस जवान सुरक्षित हैं।  मुठभेड़ के दौरान पुलिस की तरफ से कोई नुकसान नहीं हुआ।  इधर रायपुर में सीएम साय ने ट्वीट कर इस सफलता के लिए जवानों को सराहा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि जवानों को मिली यह बड़ी कामयाबी सराहनीय है, उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं, नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी, इसके लिए हमारी डबल इंजन सरकार दृढ़ संकल्पित है, प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है।