जनहित संघ ने भरतपुर में निकाली ऐतिहासिक सर्वहित जनांदोलन क्रांति यात्रा

1 min read
Share this

*क्रांति यात्रा में हजारो की संख्या में शामिल हुए अबाल वृद्ध महिला पुरुष*

*पण्डो सहित सभी जाति/जनजातियों ने भरी हुंकार*

भरतपुर । जनहित संघ एवं पण्डो विकास समिति ने विगत दिनों भरतपुर तहसील में सर्वहित जन आंदोलन क्रांति यात्रा जुलूस विशाल ऐतिहासिक रैली का आयोजन किया। जिसमें हजारों की संख्या में महिला एवं पुरूष शामिल हुए एवं पण्डो विकास समिति के पण्डो भाईयों ने बढ़ चढ़कर इस रैली में भाग लिया ।

केन्द्रीय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार के मार्गदर्शन एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष एस.के.‘रूप’ प्रदेश महिला प्रमुख सुखमंती सिंह के नेतृत्व में विशाल जन क्रांति यात्रा का प्रारंभ 2 बजे जनकपुर रोड मनेद्रगढ़ तिराहा होते जनकपुर के विभिन्न मार्गो में होते हुए जनपद कार्यालय एवं तहसील आफिस में पहुचते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन को भरतपुर के तहसीलदार को सौंपा एवं जिला अध्यक्ष एमसीबी को अपर कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन रैली में 36 सुत्रीय मांगों के शीघ्र निपटारे को लिए मांग की गई ।

सौपे गए मांग पत्र के अनुसार मनेंद्रगढ़ वन मंडल अंतर्गत मनेंद्रगढ़, बिहारपुर, केल्हारी, बहरासी, कुंवारपुर, जनकपुर, आदि परिक्षेत्रों में वनभूमि एवं राजस्व भूमि के लंबित प्रकरणों का निराकरण कर वर्षों से निवासरत को पट्टा प्रदान, भूमि के चिन्हांकन से लेकर अधिकार पत्रको के लंबित मामलो का वन अथवा एसडीएम से त्वरित निराकरण, कृषि को सबसे बड़ा उद्यम और किसान को सर्वोपरि घोषित करना, खेतिहर भूमि में पेड़ ना लगाकर पहाड़ या उन स्थानों पर लगाना जहां वर्षों से व्यक्ति का निवास ना हो, राजस्व लंबित प्रकरणों के साथ आय, जाति, ।।निवास, नक्शा, खसरा, बी वन, जमीन नामांतरण, फौत नामांतरण, आधार कार्ड, विकलांग पेंशन, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन हेराफेरी और नही मिलना, प्रधानमंत्री आवास, बिजली, पानी, सड़क निर्माण, जर्जर सड़कों का जीणोंद्धार, गांव को जोड़ने और यातायात सुगमता के लिए पुल का निर्माण, सड़कों में रोड लाइट की व्यवस्था, स्वास्थ्य, ग्राम पंचायत में मुक्तिधाम की स्थापना, सामुदायिक ॥ भवन निर्माण, पुरातात्विक धरोहरों जैसे घघरा स्थित 10 वीं शताब्दी निर्मित मंदिर सहित कई मंदिरों का जीर्णोद्धार, बैगा, पंडा, मंदिरों के सेवादारों पंडितों आदि से राय लेकर देवालयों पुरातात्विक स्थलों का संरक्षण, अंधकार मय पड़े कई कई ग्रामों में स्ट्रीट लाइट, जल जीवन मिशन के ठप पड़े संयंत्रों का जीर्णोद्धार, सोसायटी एवं धान खरीदी केंद्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश, राशन वितरण में गड़बड़ी, बिचौलियों, दलालों रसूखदारों से भूमि और अन्य संसाधन कब्जा मुक्त कराकर उनके आतंक से निर्धनों पीड़ितों की रक्षा, सभी वर्ग के लोगो को सभी ग्रामीणों को और नगरीय कस्बाई निवासियों के हित में शासकीय योजनाओं का शिविर लगाकर लाभान्वित करना, कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ, खाद बीज कृषि यंत्र, ब्याज लोन कृषि ऋण के साथ उपकरणों का बंटन, विशेष पिछड़ी जनजातियों सहित राज्य के जाति अनुसूचित जनजातियों के उत्थान हेतु शिविरों का समय समय पर आयोजन कर विभिन्न विभागों के मामलों का निराकरण, प्राथमिक और उप स्वास्थ केंद्रों के ईलाज की सुविधा, जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति और सुविधा ताकि केवल रिफर ना किया जाए, जनकपुर के हाट बाजार का उन्मुखीकरण, जनकपुर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त, गढ्ढों में तब्दील सड़क मार्ग का जीणोंधार, बाजार एवम बस स्टैंड में सुविधा और सफाई के साथ स्वच्छ शौचालय का निर्माण, ग्राम के शिक्षित बेरोजगारों को शासकीय नौकरी में सीधी भर्ती के अलावा अन्य मांगे सम्मिलित है।

इस महारैली में केन्द्रीय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार एवं केद्रीय उपाध्यक्ष एस.के.रूप ,प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रमुख सुखमंती सिंह ,सतीश मिश्रा जिला प्रमुख , नंदलाल पण्डो केन्द्रीयअध्यक्ष पण्डो विकास समिति ,समय लाल पण्डो केन्द्रीय संयोजक पण्डो विकास समिति, रामशरण पण्डो युवा प्रभारी , गणेश तिवारी प्रचार प्रसार प्रमुख , अहिबरन पण्डो, महेश प्रसाद सेन , छोटे लाल बैगा
सुरेद्र कुमार बैगा ,कृष्ण कुमार मिश्रा , गुलसिया कंवर ,अंजूदास पनिका , राजवती सिंह, सरिता सिंह,गुलबिया कंवर, प्रजापति, राहुल, रामअवतार कुशवाहा जितेंद्र बैगा,बृजलाल पण्डो, बूटी बाई, समतिया पण्डो,धर्मसाय पण्डो सहित संघ के कर्मठ कार्यकर्ताओ के साथ विशाल जनसमूह उपस्थित रहा।