हमास का नेटवर्क प्रमुख इजरायल हमले में ढेर
1 min readShare this
तेल अवीव(रायटर)। इजरायल और हमास के बीच जंग में हमास के ज्यादातर कमांडर मारे गए हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कब्जे वाले वेस्ट बैंक में तुल्कर्म शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमले में 18 फिलिस्तीनी मारे गए। इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि उसकी वायु सेना ने एक हमले में तुल्कर्म में हमास नेटवर्क के प्रमुख को मार गिराया है।
वहीं इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने गुरुवार रात को घोषणा की कि वेस्ट बैंक के तुल्कर्म में हमास नेटवर्क के प्रमुख जही यासर अब्द अल-रजेक औफी को मार गिराया। आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि औफी ने दो सितंबर को एटरेट में कार-बमबारी हमले की योजना बनाई और उसका नेतृत्व किया था।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी अपनी भूमिका के तहत वेस्ट बैंक क्षेत्र में बड़ी संख्या में हमास आतंकवादियों को हथियार की आपूर्ति की। वेस्ट बैंक की तरफ से इजरायल के समुदायों की ओर अतिरिक्त हमलों की योजना बनाई और उनका नेतृत्व किया था।