डाक्टर्स द्वारा डाक्टर्स के लिए…तनाव प्रबंधन एवं समग्र स्वास्थ्य पर कार्यशाला
1 min readShare this
रायपुर। पं जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के टेलीमेडिसन हाल में इंडियन सोसाइटी ऑफ असिस्टेड रिप्रोडकशन ,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रायपुर शाखा, रायपुर सोसाइटी ऑफ पेरीनैटोलॉजी एण्ड रिप्रोडकटीव बायोलॉजी एवं हार्टफुलनेस के संयुक्त तत्वावधान मे तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 4 से 6 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य चिकित्सकों, मरीजों और परिवारजनों मे तनाव से निपटने की क्षमता और समग्र स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना है।
इस कार्यशाला का उद्घाटन सत्र 6 अक्टूबर को सुबह 11 बजे आयोजित है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल हैं। इस कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि डॉ तृप्ति नागरिया, (अधिष्ठाता,मेडिकल कॉलेज रायपुर), डॉ आलोक अग्रवाल (अधिष्ठाता,अकादमिक, एम्स, रायपुर) डॉ एस बी एस नेताम (संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक , भीम राव आंबेडकर हॉस्पिटल, रायपुर) एवं डॉ राकेश गुप्ता (अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ,रायपुर) उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम के अतिथि वक्ता डॉ मनीष कुलकर्णी ( हड्डी रोग विशेषज्ञ, पुणे) , डॉ हरेश मेहता (वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ, लीलावती हॉस्पिटल, मुंबई) एवं डॉ प्रज्ञा सूर्यवंशी (स्त्री एवं नि:संतानता विशेषज्ञ, रायपुर) तनाव प्रबंधन पर अपने बहुमूल्य विचार रखेंगे। इस कार्यशाला मे मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सचेत होने, कार्यक्षेत्र और दैनिक जीवन मे तनाव से बचाव और ध्यान के माध्यम से अपने जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया जाएगा।
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम की जानकारी कार्यशाला के समन्वयक डॉ ज्योति जायसवाल (सचिव, रायपुर सोसाइटी ऑफ पेरीनैटोलॉजी एण्ड रिप्रोडकटीव बायोलॉजी) डॉ प्रज्ञा सूर्यवंशी (सचिव, इंडियन सोसाइटी ऑफ असिस्टेड रिप्रोडकशन) एवं डॉ दिग्विजय सिंह (सचिव, आई एम ए , रायपुर) द्वारा दी गई।