322 करोड़ से केशकाल बाइपास की बनेगी सड़क, मरम्मत कार्य हुआ शुरू
1 min readShare this
कोंड़ागांव। बस्तर की लाइफलाइन केशकाल घाट पर जाम की समस्या से निपटने के लिए केशकाल बाइपास का निर्माण 322 करोड़ रुपए की लागत से होगा, इसके लिए यहां फोरलेन सड़क बनाने का प्रस्ताव है। केशकाल नगर में अब सड़क की मरम्मत शुरू हो गई है।
मालूम हो कि कई सालों से खस्ताहाल सड़क का दंश झेल रहे केशकाल नगर क्षेत्र की सड़क की मरम्मत शुरू हो गई है। 22 सितंबर से काम शुरू होने के बाद बारिश के चलते फिर ब्रेक लग गया, लेकिन अब मौसम खुलते ही ठेकेदार ने फिर से काम शुरू कर दिया, जिसमें अभी गोल्डी ढाबा से सड़क की मरम्मत की जा रही है। केशकाल बाइपास के साथ ही फोरलेन सड़क निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने विभाग जुटा हुआ है। ठेकेदार अभय बाफना ने बताया कि 61 लाख रुपए से केशकाल में 3 किमी सड़क की मरम्मत करने के साथ ही 6 करोड़ से ज्यादा की राशि से केशकाल घाट की सड़क दुरुस्त की जाएगी। आने वाले समय में 4.71 करोड़ से क्षेत्र में फिर नवीनीकरण किया जाना है।