मंडल रेल परिवार के 9 सदस्य हुये सेवानिवृत्त,सम्मान समारोह में दी गई भावभीनी विदाई
1 min read
Share this
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत 9 रेल परिवार के सदस्य सितम्बर में अपनी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत्त हुए । मंडल कार्मिक सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई । इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी श्री आर शंकरन द्वारा सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बंदोबस्त भुगतान से संबंधित समस्त दस्तावेज़, सेवा प्रशस्ति प्रमाण-पत्र एवं सेवा मैडल आदि प्रदान किया गया |
इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन, कल्याण निरीक्षक तथा कार्मिक निपटारा शाखा के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
मंडल के सेवानिवृत्त होने वाले 9 रेल परिवार के सदस्यों में परिचालन विभाग से 4, इंजीनियरिंग विभाग से 1, विद्युत विभाग से 2 तथा संकेत एवं दूरसंचार विभाग से 2 कर्मचारी शामिल हैं ।
इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनकी गौरवशाली रेल सेवा के लिए बधाई दी गई तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की गई।