September 21, 2024

मंडल में राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत अधिकारियों के लिए हिंदी प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन

1 min read
Share this

बिलासपुर । बिलासपुर मंडल में 14 सितंबर से 30 सितंबर  तक राजभाषा पखवाड़ा 2024 मनाया जा रहा है । पखवाड़े के दौरान मंडल राजभाषा विभाग द्वारा राजभाषा प्रयोग एवं प्रसार से संबन्धित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है
इसी कड़ी में शुक्रवार अपरान्ह में अधिकारियों के लिए हिंदी प्रश्नमंच प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । इस प्रतियोगिता में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री श्री योगेश कुमार देवांगन विशेष रूप से उपस्थित रहे । प्रतियोगिता में राजभाषा हिन्दी, चित्र आधारित तथा सामान्य ज्ञान से संबन्धित प्रश्नों को शामिल कर प्रतियोगिता को रोचक बनाया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के चार टीम बनाए गए थे । जिनका नाम हिंदी साहित्य के सुप्रसिद्ध साहित्यकारों के नाम पर टीम निराला, टीम पंत, टीम दिनकर एवं टीम सुभद्रा रखा गया था ।उक्त प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार टीम निराला को प्राप्त हुआ जिसमें श्री जितेंद्र तिवारी (मंडल परिचालन प्रबंधक), श्री एस भारतीयन(मंडल वाणिज्य प्रबंधक) एवं डॉ बी जमकियार (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक) शामिल थे । द्वितीय पुरस्कार टीम पंत को प्राप्त हुआ जिसमें श्री पी के शाह (सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर), श्री पी सत्यनारायणा (सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर) एवं श्री विनय कुमार मिर्रे(मंडल विद्युत इंजीनियर) शामिल थे । तृतीय पुरस्कार टीम सुभद्रा को प्राप्त हुआ जिसमें श्री आर रंगाराव(वरि.मंडल यांत्रिक इंजीनियर) एवं श्री रवीन्द्र शर्मा (सहायक वाणिज्य प्रबंधक) शामिल थे ।
प्रभारी राजभाषा अधिकारी व सहायक कार्मिक अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह ने बड़े ही रोचक ढंग से कार्यक्रम का संचालन किया ।