September 20, 2024

10 दिनों बाद कमांड एरिया को सिंचाई पानी पहुंचाने भाटापारा शाखा नहर का गेट खुला

1 min read
Share this

रायपुर । बीते दिनों हुये भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त नहर के मरम्मत हेतु सिंचाई पानी देना बंद किये गये भाटापारा शाखा नहर में ‌10 दिनों बाद आज शुक्रवार पूर्वान्ह से पुनः पानी का प्रवाह शुरू हो गया है। इस नहर के कमांड एरिया में आने वाले खेतों को सिंचाई पानी की दरकार थी और इसकी सामयिक आवश्यकता को देखते हुये बीते कल गुरुवार को किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने महानदी जलाशय परियोजना के मुख्य अभियंता कुबेर सिंह गुरुवर को ज्ञापन भेज अविलंब इस शाखा नहर में पानी दिलवाने की मांग की थी ।
ज्ञातव्य हो कि बीते दिनों हुये भारी बारिश के चलते इस शाखा नहर में 61 किलोमीटर के आसपास ग्राम कुकुरचुंदा के नजदीक नहर क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके मरम्मत के लिये नहर में पानी देना बंद कर दिया गया था । इधर बारिश न होने की वजह से किसान सिंचाई हेतु नहर पानी की आवश्यकता महसूस कर रहे थे जिस ओर श्री शर्मा ने श्री गुरुवर का ध्यान आकृष्ट कराया था । ज्ञातव्य हो कि गंगरेल के महानदी मुख्य नहर के 101 किलोमीटर पर बने क्रास रेग्युलेटर का उपयोग कर भाटापारा शाखा नहर को पानी दिया जाता है व इस शाखा नहर से हजारों एकड़ खेतों को सिंचाई पानी मिलता है । आज सुबह करीब 10 बजे इस क्रास रेग्युलेटर को उठा इस शाखा नहर में पानी छोड़ना शुरू कर दिया गया है।