September 20, 2024

मां कुदरगढ़ी एलुमिना हाइड्रेट फैक्ट्री में हापर गिरने से एक श्रमिक की मौत

1 min read
Share this

सरगुजा। बतौली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सिलसिला में संचालित मां कुदरगढ़ी एलुमिना हाइड्रेट फैक्ट्री में बाक्साइट से एलुमिना बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाला हापर (बायलर) गिर जाने से एक श्रमिक की मौत हो गई है जबकि एक श्रमिक को अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। हापर के नीचे चार-पांच मजदूरों के फंसे होने की संभावना है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बॉक्साइट से एलुमिना बनाने के लिए कोयला का उपयोग किया जाता है। इस कोयला को हापर में भरकर जलाया जाता है। रविवार सुबह रोज की तरह श्रमिक यहां काम में लगे हुए थे। इस दौरान अचानक हापर गिर गया। जलते हुए कोयला के साथ लोहे का विशाल 10 से 12 फीट ऊंचा हापर गिर जाने से नीचे खड़े दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हुए। इन्हें तत्काल अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां मध्य प्रदेश के मंडला जिले के प्रिंस राज नामक श्रमिक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरा श्रमिक अस्पताल में भर्ती है। लोहे के हापर के नीचे अभी भी कई श्रमिक दबे हुए हैं। हापर को हटाने के लिए उसे काटा जा रहा है। घटना के बाद फैक्ट्री में अफरातफरी का माहौल है।