September 20, 2024

नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर स्वीकार किया कि मुठभेड़ में मारे गए सभी 9 नक्सली संगठन के सदस्य थे

1 min read
Share this

बीजापुर। नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने प्रेस नोट जारी कर स्वीकार किया कि 3 सितंबर को दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित पुरंगेल-लोहगांव मुठभेड़ में मारे गए सभी 9 नक्सली पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के सदस्य थे। इस प्रेस नोट में नक्सली नेता ने मारे गए नक्सलियों की तस्वीरें भी जारी की हैं। विदित हो कि नक्सलियों द्वारा पहली बार प्रेस नोट के माध्यम से आधिकारिक रूप से मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान और घटनाक्रम की जानकारी दी गई है। इससे पहले नक्सली मुठभेड़ के बाद मारे गये नक्सलियों को ग्रामीण बताकरकई आरोप लगाया करते थे।
नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया कि पुरंगेल-लोहगांव मुठभेड़ के दौरान सुबह 6:30 बजे से 10:30 बजे तक पांच विभिन्न स्थानों पर मुठभेड़ें हुईं। इस दौरान मारे गए सभी नक्सली पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के ही सदस्य थे। जारी प्रेस नोट में उन्होंने आरोप लगाया है कि इस मुठभेड़ के दौरान घायल नक्सलियों के साथ क्रूरता की गई और उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा नहीं प्रदान की गई, कुछ नक्सलियों को घायल अवस्था में पकड़कर उनकी हत्या कर दी गई थी। नक्सली प्रेस नोट के माध्यम से मारे गए नक्सलियों के शवों को स्वास्थ्य कर्मियों के साथ 108 एंबुलेंस के जरिये उनके परिवारों को सौंपने की मांग भी की गई है।