सुंदरकांड की सत्रहवीं माला की पूर्णाहुति 14 जुलाई को

1 min read
Share this

*श्याम के दीवानों संग हनुमान भक्तों की अनवरत सेवा जारी*

*श्री राम मंदिर बीएनसी मिल में 108 जोड़े करेंगे सामूहिक सुंदरकांड पाठ*

राजनांदगांव । श्री श्याम के दीवानों संग हनुमान भक्तों द्वारा वर्ष 2015 के पावन आषाढ़ पुरुषोत्तम मास से श्री सुंदरकांड पाठ का कार्यक्रम संस्कारधानी नगरी के अलावा प्रदेश एवं देश के अनेक हिस्सों में अनवरत रूप से चल रहा है । देश के बाहर नेपाल में भी लगातार दो दिन में तीन श्री सुंदरकांड के पाठ हो चुके है ।
श्री सुंदरकांड पाठ के मुख्य पाठकर्ता गणेश मिश्रा के साथ अनेक भक्तों के द्वारा प्रत्येक मंगलवार शनिवार एवं रविवार के साथ ही सप्ताह के अन्य दिनों में भी घर – घर , मंदिरों में श्री सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का कार्यक्रम संपन्न हो रहा है । अभी वर्तमान में 17 वीं माला का 105 पाठ पूर्ण हो चुका है । इस माला का 108 वा पाठ अर्थात 1836 वा श्री सुंदरकांड पाठ 14 जुलाई  रविवार को बी एन सी मिल स्थित श्री राम मंदिर में संपन्न होगा ।
श्री श्याम के दीवाने परिवार के पितामह राजेश शर्मा , हनुमान भक्त योगेश कोटक , राजू शर्मा , संदीप मिश्रा, विष्णु प्रसाद लोहिया इत्यादि द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि श्री सुंदरकांड की प्रत्येक माला के पूर्ण होने पर बड़ा आयोजन किया जाता है। जिसमे 108 जोड़े सामूहिक रूप से पाठ करते है । सत्रहवीं माला 14 जुलाई , रविवार को पूर्ण होगी , इस अवसर को यादगार बनाए जाने हेतु श्रीराम मंदिर , बी एन सी मिल में संस्कारधानी नगरी , छत्तीसगढ़ एवम महाराष्ट्र प्रदेश के 108 जोड़े भक्तो द्वारा सामूहिक श्री सुंदरकांड पाठ किया जाएगा , शाम 05:04 बजे व्यासपीठ पर राजेश – गणेश की जोड़ी विराजमान होकर 108 भक्त जोड़ों के साथ सामूहिक रूप से श्री सुंदरकांड पाठ करेगी , रात्रि 08 :01 बजे महाप्रसादी होगी । मानव कल्याण के उद्देश्य से जन जन के हृदय में सुंदरकांड जैसी सुंदरता लाने की भावना एवम संकल्प लेकर वर्ष 2015 में श्री सुंदरकांड पाठ की श्रृंखला प्रारंभ की गई थी । जिसे भरपूर सफलता प्राप्त हो रही है ।
श्याम के दीवाने परिवार के पंडित मनोज शुक्ला , दीपक अग्रवाल , संतोष हुंका , पंकज राजा , श्रीराम मंदिर के आचार्य पंडित प्रकाश महाराज , राजनारायण जी , अशोक लोहिया , निखिल मिश्रा , श्याम शर्मा ने बताया कि पहले व्यक्ति अपने बच्चो के जन्मदिवस , वैवाहिक वर्षगांठ पर नाच – गाने , पार्टियां आयोजित करते थे , अब लोगो की सोच एवम समय बदला है , जब लोग ऐसे अवसर पर अपने घरों में श्री सुंदरकांड के पाठ आयोजित कर परिवार में धार्मिक वातावरण का निर्माण करके भावी पीढ़ी को संस्कार प्रदान कर रहे है । पाठकर्ता गणेश मिश्रा ने बताया कि समाचार प्रकाशित होने तक 17 वीं माला के 105 पाठ में से 47 पाठ जन्मदिवस , वैवाहिक वर्षगांठ अथवा पुण्यतिथि के अवसर पर संपन्न कराए गए है । जो व्यक्तियों के धर्म के प्रति जागरूकता का परिचायक है ।
श्री श्याम के दीवाने द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 14 जुलाई रविवार को सुबह 09:00 बजे से श्री हनुमान जी का अभिषेक , पूजन , हवन , आरती की जाएगी । आयोजन समिति ने नगर , प्रदेश एवम देशभर में निवासरत हनुमान भक्त माता – बहनों एवम बंधुओं से आग्रह किया है कि इस महोत्सव में सपरिवार पधारकर धर्म लाभ प्राप्त करें ।