30 नग हीरा के साथ तीन गिरफ्तार

1 min read
Share this

गरियाबंद। हीरा खपाने के फिराक में घूम तीन युवकों को पुलिस ने ग्राम कंदागड़ी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। जब्त हीरे की कीमत सवा लाख बताई जा रही है। ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि तीन संदिग्ध व्यक्ति दो अलग-अलग मोटरसाइकिल में अपने पास बहुमूल्य हीरा रखकर ग्राम पटपरपाली से चरौदा की ओर निकले है। हीरा की अवैध रूप से परिवहन की सूचना पर थाना छुरा एवं साइबर की संयुक्त टीम घटना स्थल रवाना हुई। ग्राम कंदागड़ी मोड़ पहुंच कर नाकाबंदी की गई, कुछ देर के बाद दो अलग-अलग मोटर साइकिल में तीन व्यक्ति आ रहे थे, जिसे पुलिस द्वारा रोक कर पूछताछ करते हुए तीनों संदेही आरोपी का तलाशी लेने पर संदेही चंद्रशेखर ठाकुर के कब्जे से 30 नग छोटे-बड़े चमकीले बहुमूल्य खनिज पदार्थ हीरा मिला। जिसे पुलिस ने जब्त किया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर 21 (4) माइनिंग एक्ट का पाए जाने से थाना छुरा में आरोपियों चंद्रशेखर ठाकुर, आनंद मरकाम, सदाराम ओटी तीनों निवासी गरियाबंद के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।