विस्फोटक के साथ 7 नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

1 min read
Share this

सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जगरगुण्डा के पर्यवेक्षण में आरओपी ड्यिूटी हेतु ग्राम मुकरम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम मुकरम के पास घेराबंदी कर नक्सल संगठन में सक्रिय सुरपनगुड़ा आरपीसी अंतर्गत 7 मिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार नक्सलियों में कुहराम भीमा पिता हुंगा निवासी सुरपनगुड़ा, नीलापारा, थाना चिंतलनार, हेमला गुड्डी पिता स्व. नंदा निवासी सुरपनगुड़ा, एर्रापारा, थाना चिंतलनार, मिडिय़म गंगा पिता मल्ला निवासी सुरपनगुड़ा, नीलापारा, थाना चिंतलनार, सुण्डाम भीमा पिता लखमा निवासी सुरपनगुड़ा, एर्रापारा, थाना चिंतलनार, माड़वी जोगा पिता हांदा निवासी सुरपनगुड़ा, एर्रापारा, थाना चिंतलनार, नुप्पो मंगा पिता गंगा निवासी सुरपनगुड़ा, एर्रापारा, थाना चिंतलनार, हेमला नंदा पिता स्व. हिड़मा निवासी सुरपनगुड़ा, नीलापारा, थाना चिंतलनार शामिल है। जिनके कब्जे से क्रमश कुहराम भीमा के कब्जे के थैले से देशी बीजीएल सेल दो नग, हेमला गुड्डी के कब्जे के थैले से एक नग बीजीएल. सेल, मीडिय़म गंगा कब्जे के थैले से एक नग टिफिन बम लगभग दो कि.ग्रा, सुण्डाम भीमा कब्जे के थैले से बारुद 100 ग्राम, दो नग इंजेक्शन सीरिक, पांच नग पेंसिल सेल, नुप्पो मंगा कब्जे के थैले से दस नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक स्वीच, इलेक्ट्रिक वॉयर, हेमला नंदा कब्जे के थैले से दस नग जिलेटीन रॉड बमरामद किया गया। उपरोक्त सामाग्री को रखे जाने के संबंध में पूछताछ करने पर बड़े नक्सलियों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहूंचाने की नीयत से रखना बताया गया। उक्त कृत्य विधि. विरुद्ध पाये जाने पर थाना चिंतलनार लाकर उक्त नक्सलियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 08/2024 धारा 04, 05, विप.अधि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।