भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ में 150 लोगों की मौत

1 min read
Share this

एटा। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां भोले बाबा का सत्संग चल रहा था। बताया गया है कि सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे भी भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में महिलाएं और बच्चे बुरी तरह कुचलते चले गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में कई लोगों की मौत होने की आशंका है। घायलों को मेडिकल कॉलेज एटा भेजा गया है, अब तक 150 लोगों की मौत की खबर है। यह आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है। वहीं सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया है।

हाथरस हादसे के बाद मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी घटना स्थल पहुंच गए हैं. इससे पहले उन्होंने एटा का दौरा किया था. देर रात वो अलीगढ़ पहुंचेंगे। मंत्री ने कहा कि सरकारी, प्राइवेट और आयुष्मान अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा है। जांच के लिए कमेटी बन गई है. जो दोषी होगा इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि 3 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंचेंगे।यूपी के सीएम योगी ने पहले मंत्रियों व अधिकारियों को हाथरस भेज दिया है। उन्होंने मृतकों के परिवारीजनों को 2-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार नजर रख रहे हैं। उन्होंने ने 24 घंटे के अंदर हादसे की रिपोर्ट भी तलब की है। इससे पहले उन्होंने मंत्री लक्ष्मी नारायण, मंत्री संदीप सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार को मौके पर भेजा है. उन्होंने एडीजी, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश पहले ही दे दिए थे। सरकार कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर के साथ ही बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।

एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह के मुताबिक जिस वक्त भगदड़ हुई उस समय हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे में धार्मिक आयोजन चल रहा था। एटा अस्पताल में अब तक 27 शव आ चुके हैं, जिनमें 23 महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। अभी घायल अस्पताल नहीं पहुंचे हैं। आगे की जांच की जा रही है। इन 27 शवों की पहचान की जा रही है।
हादसे को अपनी आंखों से देखने वाली युवती ने बताया कि सत्संग में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। सत्संग समाप्त हुआ उसके बाद लोग वहां से जाने लगे। इसी दौरान निकलने की जल्दी में भगदड़ मच गई। लोग एक दूसरे को देख ही नहीं रहे थे। महिलाएं और बच्चे गिरते चले गए। भीड़ उनके ऊपर से दौड़ रही थी। कोई बचाने वाला नहीं था। चारों ओर चीख-पुकार मची हुई थी।
हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ के दौरान कई लोग घायल हुए हैं। सभी को उपचार के लिए एटा मेडिकल कॉलेज लाया गया है। एटा मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर विक्रांत द्विवेदी, कोतवाली नगर अरुण पवार सहित तमाम पुलिस प्रशासन के अधिकारी मेडिकल कॉलेज में मौजूद हैं।