दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर खैरागढ़ थाना प्रभारी लाइन अटैच

1 min read
Share this

राजनांदगांव। अपने ही मातहत एक आरक्षक के साथ कथित मारपीट के मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के आरोप में आईजी दीपक झा ने खैरागढ़ के थाना प्रभारी अनिल शर्मा को लाईन अटैच कर दिया है। टीआई शर्मा को ऐसे वक्त में लाईन अटैच किया गया, जब समूचे रेंज में नए कानून उत्सव मनाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि खैरागढ़ में पदस्थ आरक्षक प्रकाश मोहिले का खैरागढ़ के कुछ युवाओं के साथ विवाद हुआ था। आरक्षक पर युवाओं ने हाथ भी छोड़ दिया । इस मामले को लेकर आरक्षक ने थाना प्रभारी को जानकारी दी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। टीआई शर्मा ने मामले को दबाने के लिए आरक्षक पर आरोपियों का स्थानीय होने का हवाला देकर समझौता करने की सलाह दी गई। आरक्षक अपने साथ हुए मारपीट से आहत था। उन्होंने कार्रवाई नहीं करने पर आगे शिकायत करने की जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि आईजी के अलावा यह मामला अन्य शीर्ष नेताओं तक चला गया। बताया जा रहा है कि टीआई लगातार समझौता कराने के प्रयास में थे। यह जानकारी आईजी तक पहुंची। आईजी ने सीधे टीआई को लाईन अटैच कर दिया।