श्रमिक अन्न सहायता योजना में भोजन की गुणवत्ता रहे बेहतर : कलेक्टर

1 min read
Share this

*श्रम निरीक्षकों को गुणवत्ता जांचने के दिए निर्देश*

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने सोमवार को  कलेक्टोरेट सभाकक्ष में श्रम विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि श्रम अन्न सहायता योजना के अंतर्गत रायपुर में जहाँ-जहाँ श्रमिकों के लिए 5 रुपये के राशि से भोजन उपलब्ध कराई जा रही है वहाँ भोजन की गुणवत्ता बेहतर हो। कलेक्टर ने श्रम निरीक्षकों को इसके गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए है।

बैठक में कलेक्टर डॉ. सिंह ने उप संचालक औद्योगिक स्वस्थ्य एवं सुरक्षा, श्रम विभाग रायपुर के अंतर्गत कारखानों का रेंडम निरीक्षण कर अभियोजन दायर की स्थिति, श्रमिकों के मेडिकल जाँच (वार्षिक) की जानकारी, औद्योगिक दुर्घटना में मुआवजा की जानकारी, जिले में अपंजीकृत कारखानों की जानकारी, कारखानों की कुल संख्या, कार्यरत संविदा श्रमिकों की संख्या, श्रमिकों के ईएसआईसी एवं ईपीएफ़ की सुविधा इत्यादि की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ हर श्रमिक को मिले इसकी सुनिश्चितता हो। इस दौरान रायपुर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री उज्जवल परवाल सहित श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।