गए थे फ्रांस घूमने, चोरों ने किया 6 लाख के गहने व कैश पार

1 min read
Share this

रायपुर। स्टील कारोबारी मनीष धुप्पड़ परिवार के साथ घूमने के लिए फ्रांस गए हुए थे और जब वे यहां से लौटे तो चोरों ने अलमारी के लॉकर से 6 लाख रुपये के गहने और कैश को लेकर चंपत हो गया। इसी प्रकार पर एक अन्य मामले में घर के सामने बैठी 80 साल की बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन छीन फरार हो गए। दोनों ही मामला राजेंद्र नगर इलाके का हैं, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
80 वर्षीय बुजुर्ग राजकुमारी साहू ने राजेंद्र नगर पुलिस में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए बताया कि वह नाश्ता करने के बाद घर के सामने बैठी थीं तभी एक बाइक सवार युवक वहां पहुंचा और उनके गले से सोने की चेन छीन फरार हो गया। चेन की कीमत 65 हजार रुपये के करीब थी।
वहीं दूसरे मामले में स्टील कारोबारी मनीष धुप्पड़ अपने परिवार के साथ फ्रांस घूमने गए हुए थे और जब वे घर वापस लौटे और उनका अलमारी खुला हुआ था और उसमें रखे कैश और गहने गायब थे जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये के आसपस है। अज्ञात चोर ने घर को सुना पाकर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है।