पिछले चुनाव की तुलना में वर्ष 2024 के चुनाव के मतदान प्रतिशत में की गई बढ़ोतरी दर्ज

1 min read
Share this

बलरामपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 में 07 मई 2024 को मतदान सम्पन्न हुआ था, जिसमें जिले में दर्ज कुल 05 लाख 64 हजार 386 मतदाताओं में से 04 लाख 55 हजार 827 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का ने बताया कि जिले के मतदान का प्रतिशत 80.77 रहा, जिसमें विधानसभा 06-प्रतापपुर के 144 मतदान केन्द्र में डाले गये मतों का प्रतिशत 79.97, विधानसभा 07-रामानुजगंज में डाले गये मतों का प्रतिशत 80.40 तथा विधानसभा 08-सामरी में डाले गये मतों का कुल प्रतिशत 81.57 है। लोकसभा निर्वाचन 2019 में जिले में मतदान का प्रतिशत 77.75 था, जबकि लोकसभा निर्वाचन 2024 में कुल मतदान 80.77 प्रतिशत रहा। अत: लोकसभा निर्वाचन 2019 की तुलना में लोकसभा निर्वाचन 2024 में कुल 3 प्रतिशत् अधिक मतदान हुआ है। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी के कारण पिछले चुनाव की तुलना में वर्ष 2024 के चुनाव के मतदान प्रतिशत् में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।