एक घंटे में ही ग्राम शेराडांड़ में मतदान हुआ संपन्न

1 min read
Share this

बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे छोटे मतदान केंद्र में मतदान शुरु होते ही 1 घंटे के भीतर ही 100 प्रतिशत मतदान हो गया। इस मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या मात्र 5 ही है। ये सभी एक ही परिवार के हैं। यह मतदान केंद्र कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदहा का आश्रित ग्राम शेराडांड़ मतदान केंद्र क्रमांक 143 है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने समस्त मतदाताओं के प्रति लोकतंत्र में अपनी शत प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए आभार व्यक्त किया है।
छत्तीसगढ़ का शेराडांड़ ऐसा मतदान केंद्र है जहां शुरुआती 1 घंटे में ही 100 प्रतिशत मतदान हो गया। यहां सिर्फ 5 ही मतदाता हैं। वर्ष 2009 में यहां 2, वर्ष 2013 में 3 जबकि वर्ष 2018 में 4 मतदाता थे। सुबह 7 बजते ही पांचों मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
शेराडांड़ के ये हैं 5 मतदाता
सिंगारो बाई चेरवा पति राम प्रसाद
राम प्रसाद पिता देवराज चेरवा
दशरू अहिंद पिता कबूर
सुमित्रा पति दशरू
महिपाल राम रौतिया पिता मुटुर राम रौतिया