भीषण गर्मी के कारण वृद्ध बीमार दिव्यांग कर्मियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाए-विजय झा

1 min read
Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में 11 लोकसभा क्षेत्र में मात्र एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बस्तर में चुनाव सम्पन्न हुआ है। शेष 10 लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना बाकी है। मतदान के द्वितीय एवं तृतीय चरण में भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए वृद्ध, बीमार,दिव्यांग, गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को मतदान ड्यूटी व मतगणना से मुक्त रखने की मांग कर्मचारी नेता विजय कुमार झा की है। श्री झा ने बताया है कि अचानक मौसम बदलने, बारिश होने से दूसरे दिन तेज धूप में उमस के कारण सामान्य जन परेशान है। ऐसी स्थिति में 60 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारी, गर्भवती महिलाएं, स्तनपान करा रही महिलाएं दिव्यांग कर्मचारी व गंभीर बीमार व दुर्घटना से ग्रसित कर्मचारियों को मतदान से एवं मतगणना ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले एवं प्रदेश के समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों से मांग की है। उन्होंने दिव्यांग कर्मचारी को प्रयोग स्वरूप कुछ मतदान केदो में केवल दिव्यांग कर्मचारीयों को ड्यूटी लगाने के निर्णय को और अव्यवहारिक निरूपित करते हुए उनके हित में उन्हें मुक्त किये जाने की मांग की है।